Tuesday, July 13, 2010

आखिर कब...

आज सुबह अखबार पढ़ते ही भारत के एक और कीर्तिमान की ओर बढ़ते क़दमों के बारें में पता चला....
"26 अफ्रीकी देशों कि कुल गरीब जनसँख्या से भी ज्यादा गरीब भारत के केवेल 8 प्रदेश में ही रहते है. जहाँ २६ अफ्रीकी देश में कुल 41 करोड़ गरीब है वहीँ हमारे देश के 8  प्रदेशों (उत्तर प्रदेश, झारखण्ड, बिहार, छत्तीशगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, राजस्थान और पश्चिम बंगाल) में कुल 42 .1 करोड़ लोग गरीब है. और ये संख्या कम होने की बजे  बढ़ती ही जा रही है...
"आखिर कब... तक पूरी दुनिया के लिए छत से लेकर उनकी सुख सुविधाओ से जुड़ी हर छोटी बड़ी चीज बनाने वालों के लिए रोटी, कपड़ा और मकान की बुनायादी जरूरतें कब पूरी होंगी"