Friday, April 22, 2011

हिंदुस्तान में केवल हिन्दुओं की अनदेखी क्यों....?


ये लेख किसी धर्म या समाज के खिलाफ नहीं है, ये कांग्रेस की घटिया राजनीती का एक छोटा सा आइना है
गुजरात के पूर्व  IPS अधिकारी संजीव भट्ट का 9 साल बाद नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आया बयाँ (मोदी ने बाकायदा बैठक बुलाकर आदेश दिया था कि मुसलमानों के खिलाफ सख्ती से पेश आओ। उन्हें सबक सिखाओ ताकि साबरमती एक्सप्रेस में आग लगाने जैसी घटना दोबारा न हो सके) उन् सभी हिन्दू समर्थक नेताओं, संतो, और संगठनो के खिलाफ एक षड़यंत्र है जो हिन्दुस्तान को मूल स्वभाव से हिन्दुस्तान देखना चाहते है और यहाँ ये सवाल खुद सत्तारूढ़ देश विरोधी कांग्रेस सरकार से पूछना लाजिमी है की जिन्होंने 250 से ज्यादा हिन्दुओं को सिर्फ साम्प्रदायिकता के चलते जिन्दा जला दिया क्या उनको दंड भी न दिया जाए और अगर दंड देने की वो प्रक्रिया गैरकानूनी थी तो इसकी जिम्मेदार खुद सरकार है  जिसने खुद ही अपना विश्वास न्याय व्यवस्था पर से खो दिया है, अब देश की जनता तुरंत न्याय चाहती है, या तो सरकार देश हित को सर्वोपरि रखकर सम्प्रादियकता से बचते हुए न्याय व्यवस्था को मजबूत करने के लिए खुद कुछ ठोस कदम उठाये नहीं तो जनता तख्ता पलट करने में जयादा समय नहीं लेगी...!!  मुसलमान दुश्मन नहीं है पर उनके बीच में बैठे असामाजिक तत्वों का कांग्रेस वोटो की राजनीति के चलते जिस तरह बचाव करती है वो निंदनीय और हिन्दुओं के लिए असहनीय है, और साथ ही देश के भविष्य के लिए नासूर..!! ऐसे में भारतीय राजनीती में भविष्य केवल उन्ही लोगों का है जो धर्मनिरपेक्षता पर यकीन रखते हुए भारत की राजव्यवस्था का नेतृत्व करेंगे....!!
सब धर्म है एक समान - जय हिंद- जय भारत- जय हिंदुस्तान
We Youth Foundation - "Us is Better Than I"